Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

Todays History | आज का इतिहास : उस व्यक्ति का जन्म , जिसने खुद नेत्रहीन होकर भी नेत्रहीनों को पढ़ने - लिखने में सक्षम बनाया

  आज ही के दिन लुई ब्रेल का 1809 में फ्रांस के एक छोटे से कस्बे कुप्रे में जन्म हुआ था । लुई ब्रेल को एक ऐसे शख्स के रूप में याद किया जाता है , जिन्होंने खुद नेत्रहीन होने के बावजूद दृष्टिहीनों को पढ़ने - लिखने में सक्षम बनाने के लिए एक नया आविष्कार किया , जिसे ब्रेल लिपि कहा जाता है । लुई ब्रेल जन्मजात नेत्रहीन नहीं थे । बचपन में एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी । लुई ब्रेल के पिता रेले ब्रेल शाही घोड़ों के लिए काठी बनाने का काम करते थे । 3 साल की उम्र में एक बार जब लुई अपने पिता के औजारों से खेल रहे थे तो एक औजार उनकी आंख में लग गया । जैसे - जैसे लुई बड़े होने लगे उनकी आंखों की चोट की तकलीफ बढ़ती गई । 8 साल का होते - होते लुई ब्रेल की आंखों की रोशनी पूरी तरह जा चुकी थी । लुई ने कैसे किया ब्रेल लिपि का आविष्कार लुई को महज 16 साल की उम्र में ही लुई ब्रेल के आविष्कार का आइडिया आया था । उस उम्र में उनकी मुलाकात फ्रांस की सेना के कैप्टन चार्ल्स बार्बियर से हुई । चार्ल्स ने लुई को ' नाइट राइटिंग ' और ' सोनोग्राफी ' के बारे में बताया था , जिसकी मदद से सैनिक अंधेरे