Skip to main content

MP GK Mock Test in Hindi – मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान 2021-22 MPPolice Important GK

 Hello Aspirants! We started the MP GK 2021 series of GK about MP in Hindi. Our team included the most important questions in this MP GK online test that were asked so many times in Madhya Pradesh government exams like MPPSC, MP Police Constable, Sub-inspector, MPPEB Primary Teacher, Jail Prahari, Samvida Shikshak Varg 1, MP Patwari. By practicing this MP GK test in Hindi you will defiantly score well in your upcoming government exams of Madhya Pradesh.





Question: किस किले को जिब्राल्टर ऑफ़ इंडिया कहा जाता है?


(A) ग्वालियर का किला


(B) रायसेन का किला


(C) दतिया का किला


(D) चंदेरी का किला


Answer- ग्वालियर का किला


Question : खरबूजा महल किस जिले में है?


(A) धार


(B) रायसेन


(C) मंडला


(D) दशपुर किला


Answer- धार


मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं डाउनलोड करें




Download Admit Card



Question: किस किले के प्रवेश द्वार पर लिखा है कि ‘न्याय मुकुट का हीरा है’?


(A) असीरगढ़ का किला


(B) ग्वालियर का किला


(C) चंदेरी का किला


(D) दतिया का किला


Answer- दतिया का किला


Question: रायसेन के किले का निर्माण किसने कराया था?


(A) राजा उदयवर्मन


(B) राजा कीर्तिपाल


(C) राजा राजबसंती


(D) राजा अजयपाल


Answer- राजा राजबसंती


Question: निम्न में से कौन सा किला पत्थरों पर नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है?


(A) अजयगढ़ का किला


(B) ओरछा का किला


(C) मंडला का किला


(D) ग्वालियर का किला


Answer- अजयगढ़ का किला


Question: तानसेन के आध्यात्मिक गुरु गौस मोहम्मद का मकबरा कहां स्थित है?


(A) उज्जैन


(B) विदिशा


(C) ग्वालियर


(D) दतिया


Answer- ग्वालियर


Question: रानी अवंतीबाई की समाधि कहां स्थित है?


(A) धार


(B) मांडू


(C) जबलपुर


(D) मंडला


Answer- मंडला


Question : ‘नौराता’ लोक नृत्य है?


(A) मालवा


(B) बुंदेलखंड


(C) मध्य भारत क्षेत्र


(D) निमाड़


Answer- बुंदेलखंड


Question: पीर फतेह शाह का मकबरा कहां स्थित है?


(A) विदिशा


(B) धार


(C) ग्वालियर


(D) रायसेन


Answer- रायसेन


Question: सिटी ऑफ जॉय कहा जाता है?


(A) इंदौर


(B) होशंगाबाद


(C) मांडू


(D) खजुराहो


Answer- मांडू


मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर के लिए यहां क्लिक करें


Question: कान्हा बाबा का मेला कहां लगता है?


(A) होशंगाबाद (पचमढ़ी)


(B) सोडलपुर (हरदा)


(C) इंदौर (खजराना)


(D) रीवा (हनुमान)


Answer- सोडलपुर (हरदा)


Question: महामृत्युंजय का मेला कहां लगता है?


(A) सीधी


(B) दतिया


(C) रीवा


(D) भोपाल


Answer- रीवा


Question: गधों का मेला मध्यप्रदेश में कहां लगता है?


(A) भोपाल


(B) बालाघाट


(C) इंदौर


(D) उज्जैन


Answer- उज्जैन


MP GK Questions in Hindi


Question: कौन-सा लोक नृत्य मध्यप्रदेश का नहीं है?


(A) पंडवानी


(B) माचा


(C) काठी


(D) राईस्वांग


Answer- पंडवानी


Question: कोरकू जनजाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य?


(A) चटकोरा


(B) सैरा


(C) बिल्मा


(D) गोंचो


Answer- चटकोरा


Question : अश्वत्थामा मंदिर है?


(A) चंदेरी


(B) ओरछा


(C) असीरगढ़


(D) ऐरण में


Answer- असीरगढ़


Question: भोपाल के लतीफ अनवर किस देश के हॉकी कप्तान बने?


(A) श्रीलंका


(B) नेपाल


(C) ईरान


(D) पाकिस्तान


Answer- पाकिस्तान


Question: राज्य का पहला मेडिकल कॉलेज कहां स्थापित किया गया था?


(A) गजरा राजा, ग्वालियर


(B) रीवा


(C) गांधी मेडिकल, भोपाल


(D) एम. वाय. इंदौर


Answer- गजरा राजा, ग्वालियर


Question: खेल संग्रहालय की स्थापना कहां पर की गई है?


(A) रूपसिंह स्टेडियम, ग्वालियर


(B) नेहरू स्टेडियम, इंदौर


(C) रानी दुर्गावती, जबलपुर


(D) तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल


Answer- तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल


Question: मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कौन-सा था?


(A) भोपाल अखबार


(B) मालवा अखबार


(C) ग्वालियर गजट


(D) इंदौर अखबार


Answer- ग्वालियर गजट


Question : इनमें से कौन मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं है?


(A) बालकृष्ण शर्मा


(B) माखनलाल चतुर्वेदी


(C) बालकवि बैरागी


(D) सुमित्रानंदन पंत


Answer- सुमित्रानंदन पंत


Question: रेलवे कोच रिपेयर फैक्ट्री कहां पर स्थित है?


(A) इंदौर


(B) भोपाल


(C) जबलपुर


(D) मंडीदीप


Answer- भोपाल


Question: रेलवे भर्ती बोर्ड का मुख्यालय कहां पर है?


(A) इंदौर


(B) ग्वालियर


(C) जबलपुर


(D) भोपाल


Answer- भोपाल


Question: महाभारत काल में यादव वंशी नरेश कहां के शासक थे?


(A) अनूप (निमाड़)


(B) मालवा


(C) बघेलखंड


(D) महाकौशल


Answer- अनूप (निमाड़)


Question: उर्मिला महाकाव्य के रचनाकार हैं?


(A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’


(B) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’


(C) पंडित भवानी प्रसाद मिश्र


(D) हरिशंकर परसाई


Answer- बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’


Question: इंदौर के होल्कर वंश के संस्थापक कौन थे?


(A) मल्हार राव होलकर


(B) यशवंत राव होल्कर


(C) बाजीराव होल्कर


(D) अहिल्या बाई


Answer- मल्हार राव होलकर


GK about MP in Hindi


Question : चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


(A) नर्मदा नदीं


(B) पार्वती नदी


(C) चंबल नदी


(D) इनमें से कोई नहीं


Answer- चंबल नदी


Question : मध्यप्रदेश में स्वच्छता माह वर्ष 2009 में किस माह में मनाया जाता है?


(A) अक्टूबर


(B) अगस्त


(C) सितंबर


(D) जनवरी


Answer- अक्टूबर


Question : मध्यप्रदेश में ज्योतिर्लिंग की संख्या कितनी है?


(A) 2


(B) 4


(C) 3


(D) 1


Answer- 2


Question: 1857 में महू सैनिक विद्रोह हुआ?


(A) 1 जुलाई, 1857


(B) 10 जनवरी, 1858


(C) 15 अगस्त, 1857


(D) 26 जनवरी, 1860


Answer- 1 जुलाई, 1857


Question: मध्य प्रदेश पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट व नागर घाट है:


(A) ओंकारेश्वर


(B) बरमान घाट


(C) भेड़ाघाट


(D) नेमावर


Answer- नेमावर


Question: चंबल नदी का उद्गम कहां से होता है?


(A) भिंड


(B) रतलाम


(C) महू


(D) उज्जैन


Answer- महू


MP GK 2021


Question: बुंदेलखंड की जीवन रेखा कहलाती है?


(A) सोन


(B) बेतवा


(C) शिप्रा


(D) चंबल


Answer- बेतवा



MP GK Questions Tagsgk about mp in hindi, mp gk 2021, mp gk mock test in hindi, mp gk online test, mp gk test in hindi, mp police mock test online, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरीPost navigation


Punekar MP GK 2021 Question & Answer – पुणेकर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान


MP GK Objective Question Answer in Hindi- मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान



Comments

Popular posts from this blog

B.com 1st year Hindi

स्वतंत्रता पुकारती हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती स्वयं प्रभा समूज्जवला अमर्त्य वीर पुत्र हो दृढ़ प्रतिज्ञ सोच लो प्रशस्त पुण्य पंथ है बढ़े चलो बढ़े चलो Q. स्वतंत्रता पुकारती कविता में स्वतंत्रता किसे पुकार रही है Ans. स्वतंत्रता पुकारती कविता में प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि एवं छायावाद के आधार स्तंभ कवि जयशंकर प्रसाद की राष्ट्रीय एवं वीर भावना से ओतप्रोत कविता है यह कविता भारतवासियों को देश प्रेम का संदेश व स्वतंत्रता के लिए जागृति देने वाली कविता है कवि ने इस कविता में स्वतंत्रता का महत्व समझाया है और कहा है कि तुम भारत माता के वीर एवं अमर पुत्र हो अतः इस कविता में भारत माता अपने अमर व वीर पुत्रों को अपनी स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है Q स्वतंत्रता पुकारती कविता में स्वतंत्रता कहां से पुकार रही है Ans. स्वतंत्रता पुकारती कविता में हिमाद्रि तुंग श्रृंग से अर्थात हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों से भारत माता अपने पुत्रों को स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है क्योंकि अंग्रेजों ने उन ऊंची ऊंची चोटियों पर भी अपना अधिकार कर रखा है और यह हिमालय पर्वत हमारे देश का रक्षक

B.com 1st year Business Law

आधारभूत परिभाषाएं प्रस्ताव - जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से किसी कार्य को करने अथवा न करने के विषय में अपनी इच्छा दूसरे व्यक्ति के समक्ष उसकी सहमति प्राप्त करने के उद्देश्य से रखता है तो उसे प्रस्ताव कहा जाता है वचन - जब कोई प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो वह वचन का रूप धारण कर लेता है वचन दाता और वचन ग्रहीता - प्रस्ताव रखने वाला व्यक्ति प्रस्तावक यह वचन दाता कहलाता है और प्रस्ताव स्वीकार करने वाला व्यक्ति वचन ग्रहीता कहलाता है ठहराव - प्रत्येक वचन और वचनों का प्रत्येक समूह जो एक दूसरे के लिए प्रतिफल हो ठहराव कहलाता है व्यर्थ ठहराव - एक ठहराव जो कानूनन प्रवर्तनीय ना हो व्यर्थ ठहराव कहलाता है Work From Home Jobs Apply Now l अगर आप भी करना चाहते हैं घर बैठे काम तो जानिए कैसे करना है अप्लाई l How to apply for work from home jobs Q.  अनुबंध की परिभाषाएं दीजिए एक वैध अनुबंध के आवश्यक लक्षण बताइए Ans. अनुबंध अधिनियम 1872 व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है वर्तमान समय में व्यापार को सुचारु रुप से चलाने के लिए जाने अनजाने बहुत सारे अ

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल और उनके उत्तर जो आपको 80% पास करवाएंगे

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे गए सवाल और उत्तर तालिका यहां से आप मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा में पूछे जाने वाले इंपोर्टेंट क्वेश्चन का पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं 24 वा संविधान संसोधन किससे सम्बंधित है? – मौलिक अधिकारों को Dilute करने के लिए लोकमान्य बल गंगाधर तिलक ने इनमे से किस लीग की स्थापना की? – इंडियन होम रूल लीग की देवधर ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है? – क्रिकेट पारस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला का क्रम किस प्रकार होता है? वन संरक्षण करने वाला प्रथम राज्य कौनसा है? – मध्यप्रदेश ऐसे कोनसे पौधे होते हैं जिनमे ऊतक रोम रहित होता है? केरल के मुख्यमंत्री कौन हैं? – श्री पिनाराई विजयन भोपाल गैस त्रासदी में कोनसी गैस रिसाव हुआ था? – मिथाइल इसोसाइनिड (Methyl Isocyanate) टीकमगढ़ से कौनसी नदी निकलती है? – बेतवा नोटबंदी की घोषणा कब हुई? – 8 नवंबर 2017 2017 में किसे अर्जुन अवार्ड मिला? – चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर जब हमें दूर की चीज़ें नहीं दिखती हैं तोह कौनसा दोष होता है? – निकटवर्ती दोष गुजरी महल किसने बनवाया? – राजा मानसिंह तोमर भारत का 28 वा राज्य कौनसा है? – झारख