शास्त्री जी की रहस्यमई मृत्यु और उनके जीवन के बारे में कुछ रोचक तथ्य खुद पढ़ें और बच्चों को भी पढ़ाएं
लालबहादुर शास्त्री ( जन्म : 2 अक्टूबर 1904 मुगलसराय ( वाराणसी ) : मृत्यु : 11 जनवरी 1966 ताशकंद , सोवियत संघ रूस ) , भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे । वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे । इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा।शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की । भारत की स्वतंत्रता के पश्चात शास्त्रीजी को उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था । गोविंद बल्लभ पंत के मंत्रिमंडल ( मन्त्रिमण्डल ) में उन्हें पुलिस एवं परिवहन मंत्रालय सौंपा गया । परिवहन मंत्री के कार्यकाल में उन्होंने प्रथम बार महिला संवाहकों ( कण्डक्टर्स ) की नियुक्ति की थी । पुलिस मंत्री होने के बाद उन्होंने भीड़ को नियंत्रण ( नियन्त्रण ) में रखने के लिये लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रयोग प्रारंभ ( प्रारम्भ ) कराया । 1951 में , जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में वह अखिल भारत कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किये गये । उन्होंने 1952 , 1957 व 1962 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिये बहुत परिश्रम