Skip to main content

महाराणा प्रताप के बारे में 30 रोचक तथ्य अपने बच्चो मित्रो और रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करे | Amazing Facts about Maharana Pratap in Hindi

महाराणा प्रताप के बारे में 30 रोचक तथ्य Amazing Facts about Maharana Pratap in Hindi


महाराणा प्रताप मेवाड़ में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे । वे कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर से संघर्ष करते रहे । वे अपनी वीरता , बहादुरी और युद्ध कला के लिए जाने जाते थे । उन्होंने मुगलों को कई युद्ध में हराया भी था ।

झाला मानसिंह इनका विश्वासपात्र सिपाही था जिसने अपने प्राणों पर खेलकर महाराणा की जान बचाई थी । शक्ति सिंह ने अपना प्रिय घोड़ा " चेतक " देखकर महाराणा प्रताप को युद्धभूमी से जाने को कहा था । मुगल सम्राट अकबर महाराणा प्रताप और मेवाड़ को अपने अधीन करना चाहता था । इसके लिए उसने चार राजदूत नियुक्त किए थे । जलाल खान , मानसिंह , भगवान दास और राजा टोडरमल । पर उन चारों के समझाने के बाद भी महाराणा प्रताप ने अकबर के अधीन होना स्वीकार नहीं किया ।


इस लेख में हमने महाराणा प्रताप बारे में आपको 30 रोचक तथ्यों के विषय में बताया है 

1. महाराणा प्रताप का जन्म मेवाड़ में 9 मई 1540 को हुआ था । 

2. महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था । 

3. महाराणा प्रताप का बचपन का नाम " कीका " था । इनके पिता का नाम राणा उदय सिंह था । 

4. महाराणा प्रताप 7 फीट 5 इंच के लंबे कद काठी के वीर पुरुष थे । 

5. इनका वजन 110 किलो था । एक महान और वीर सैनिक में जो शारीरिक योग्यता होनी चाहिए वह सब महाराणा प्रताप के अंदर थी ।


6. महाराणा प्रताप के भाले का वजन 81 किलो था , जो एक ही बार में दुश्मन की जान ले लेता था । उनकी छाती के कवच का वजन 72 किलो था । 

7. महाराणा प्रताप भाला , ढाल , दो तलवारें , कवच लेकर युद्ध में जाते थे जिसका कुल वजन 208 किलो होता था । इतना भार लेकर युद्ध करना आज के पुरुषों के लिए संभव नहीं है । 

8. राजनीतिक कारणों से महाराणा प्रताप ने 11 शादियां की थी । यह तथ्य बहुत ही रोचक और आश्चर्यजनक है । 

9. उदयपुर के राज्य संग्रहालय में महाराणा प्रताप शूरवीर की तलवार , कवच और अन्य सैन्य सामान सुरक्षित रखा हुआ है ।


10. महान सम्राट अकबर भी महाराणा प्रताप की वीरता से बहुत प्रभावित था । उसने महाराणा प्रताप को प्रस्ताव दिया था कि यदि वे उसके सामने झुक जाते हैं तो आधा भारत महाराणा प्रताप का हो जाएगा । परंतु उन्होंने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया । महाराणा प्रताप ने कहा कि मरते दम तक कभी भी अपना सिर मुगलों के सामने नहीं झुकाएंगे । 

11. महाराणा प्रताप का घोड़ा ' चेतक ' भी बहुत चर्चित है । उसकी कई कहानियां सुनने को मिलती हैं । चेतक एक बहुत ही ताकतवर घोड़ा था । दौड़ते वक्त उसकी रफ्तार बहुत तेज हो जाती थी । 

12. एक बार युद्ध में चेतक ने अपना पैर हाथी के सिर पर रख दिया था । घायल महाराणा प्रताप को लेकर वह 26 फीट लंबे नाले के ऊपर से कूद गया था । हर युद्ध में चेतक घोड़े ने महाराणा का साथ निभाया था । 

13. मायरा की गुफा में महाराणा प्रताप ने कई दिनों तक घास की रोटियां खा कर वक्त गुजारा था ।


14. हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप और सम्राट अकबर के बीच भयंकर युद्ध हुआ था । इस युद्ध को 300 साल हो चुके हैं , पर आज भी वहां के युद्ध मैदान में तलवारे पाई जाती हैं । 

15. हल्दीघाटी के युद्ध में ना तो अकबर की जीत हुई और ना ही महाराणा प्रताप की । 

16. सम्राट अकबर ने 30 सालों तक महाराणा प्रताप को बंदी बनाने की कोशिश की परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली । 

17. महाराणा प्रताप की मृत्यु 29 जनवरी 1597 को हुई थी । शिकार करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे । 

18. जब अकबर को महाराणा प्रताप की मौत के बारे में खबर हुई तो वह भी रो पड़ा था । 

19. हल्दीघाटी के युद्ध में हकीम खां सूरी महाराणा प्रताप की फौज में एकमात्र मुस्लिम सरदार था । 

20. हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून 1576 ईस्वी को हुआ था ।


21. इस युद्ध में सम्राट अकबर के पास 85000 सैनिक थे जबकि महाराणा प्रताप के पास सिर्फ 20000 सैनिक थे । उसके बावजूद भी महाराणा प्रताप अकबर से संघर्ष करते रहे और पीछे नहीं हटे । 

22. महाराणा प्रताप के 17 बेटे और 5 बेटियां थी । 

23. युद्ध में महाराणा प्रताप दो तलवार रखते थे । यदि उनके दुश्मन के पास तलवार नही होती थी तो उसे अपनी एक तलवार देते थे जिससे युद्ध बराबरी का हो । इससे पता चलता है कि महाराणा प्रताप एक न्यायप्रिय राजा थे । 

24. सम्राट अकबर ने एक बार कहा था कि महाराणा प्रताप और जयमल यदि उनके साथ हो जाएं तो अकबर विश्व का सबसे शक्तिशाली राजा बन सकता है । 

25. अकबर को सपने में महाराणा प्रताप दिखाई देते थे । 

26. महाराणा प्रताप की तरह उनके सेनापति और सैनिक भी बहुत वीर थे । उनका एक सेनापति युद्ध में सिर कटने के बाद भी लड़ता रहा था । 

27. महाराणा प्रताप को भारत का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी भी कहा जाता है ।


28. सम्राट अकबर से लोहा लेने के लिए महाराणा प्रताप ने अपना महल त्याग दिया और दिन रात युद्ध की तैयारी में जुट गए । लोहार जाति के हजारों लोग भी उनके साथ शामिल हो गए और दिन रात तलवारें बनाने का काम किया । 

29. यह लोहार जाति आजकल हरियाणा राजस्थान में रहती है जिसे गाडिया लोहार कहते हैं । 

30. मेवाड़ राज्य के भील जाति के लोग महाराणा प्रताप को अपना बेटा मानते थे । राणा प्रताप भी उनका दिल से स्वागत करते थे और उनको अपना मानते थे ।


30 Interesting Facts About Maharana Pratap Amazing Facts about Maharana Pratap  He struggled with the Mughal Emperor Akbar for many years.  He was known for his valor, bravery and martial arts.  He also defeated the Mughals in many battles.

Comments

Popular posts from this blog

B.com 1st year Hindi

स्वतंत्रता पुकारती हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती स्वयं प्रभा समूज्जवला अमर्त्य वीर पुत्र हो दृढ़ प्रतिज्ञ सोच लो प्रशस्त पुण्य पंथ है बढ़े चलो बढ़े चलो Q. स्वतंत्रता पुकारती कविता में स्वतंत्रता किसे पुकार रही है Ans. स्वतंत्रता पुकारती कविता में प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि एवं छायावाद के आधार स्तंभ कवि जयशंकर प्रसाद की राष्ट्रीय एवं वीर भावना से ओतप्रोत कविता है यह कविता भारतवासियों को देश प्रेम का संदेश व स्वतंत्रता के लिए जागृति देने वाली कविता है कवि ने इस कविता में स्वतंत्रता का महत्व समझाया है और कहा है कि तुम भारत माता के वीर एवं अमर पुत्र हो अतः इस कविता में भारत माता अपने अमर व वीर पुत्रों को अपनी स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है Q स्वतंत्रता पुकारती कविता में स्वतंत्रता कहां से पुकार रही है Ans. स्वतंत्रता पुकारती कविता में हिमाद्रि तुंग श्रृंग से अर्थात हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों से भारत माता अपने पुत्रों को स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है क्योंकि अंग्रेजों ने उन ऊंची ऊंची चोटियों पर भी अपना अधिकार कर रखा है और यह हिमालय पर्वत हमारे देश का रक्षक

B.com 1st year Business Law

आधारभूत परिभाषाएं प्रस्ताव - जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से किसी कार्य को करने अथवा न करने के विषय में अपनी इच्छा दूसरे व्यक्ति के समक्ष उसकी सहमति प्राप्त करने के उद्देश्य से रखता है तो उसे प्रस्ताव कहा जाता है वचन - जब कोई प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो वह वचन का रूप धारण कर लेता है वचन दाता और वचन ग्रहीता - प्रस्ताव रखने वाला व्यक्ति प्रस्तावक यह वचन दाता कहलाता है और प्रस्ताव स्वीकार करने वाला व्यक्ति वचन ग्रहीता कहलाता है ठहराव - प्रत्येक वचन और वचनों का प्रत्येक समूह जो एक दूसरे के लिए प्रतिफल हो ठहराव कहलाता है व्यर्थ ठहराव - एक ठहराव जो कानूनन प्रवर्तनीय ना हो व्यर्थ ठहराव कहलाता है Work From Home Jobs Apply Now l अगर आप भी करना चाहते हैं घर बैठे काम तो जानिए कैसे करना है अप्लाई l How to apply for work from home jobs Q.  अनुबंध की परिभाषाएं दीजिए एक वैध अनुबंध के आवश्यक लक्षण बताइए Ans. अनुबंध अधिनियम 1872 व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है वर्तमान समय में व्यापार को सुचारु रुप से चलाने के लिए जाने अनजाने बहुत सारे अ

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल और उनके उत्तर जो आपको 80% पास करवाएंगे

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे गए सवाल और उत्तर तालिका यहां से आप मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा में पूछे जाने वाले इंपोर्टेंट क्वेश्चन का पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं 24 वा संविधान संसोधन किससे सम्बंधित है? – मौलिक अधिकारों को Dilute करने के लिए लोकमान्य बल गंगाधर तिलक ने इनमे से किस लीग की स्थापना की? – इंडियन होम रूल लीग की देवधर ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है? – क्रिकेट पारस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला का क्रम किस प्रकार होता है? वन संरक्षण करने वाला प्रथम राज्य कौनसा है? – मध्यप्रदेश ऐसे कोनसे पौधे होते हैं जिनमे ऊतक रोम रहित होता है? केरल के मुख्यमंत्री कौन हैं? – श्री पिनाराई विजयन भोपाल गैस त्रासदी में कोनसी गैस रिसाव हुआ था? – मिथाइल इसोसाइनिड (Methyl Isocyanate) टीकमगढ़ से कौनसी नदी निकलती है? – बेतवा नोटबंदी की घोषणा कब हुई? – 8 नवंबर 2017 2017 में किसे अर्जुन अवार्ड मिला? – चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर जब हमें दूर की चीज़ें नहीं दिखती हैं तोह कौनसा दोष होता है? – निकटवर्ती दोष गुजरी महल किसने बनवाया? – राजा मानसिंह तोमर भारत का 28 वा राज्य कौनसा है? – झारख