क्या है ब्रेस्ट कैंसर और यह किस कारण से होता है कैंसर एक बहुत खतरनाक और बड़ी बीमारी है आप सभी जानते हैं की कैंसर के कई तरह के प्रकार है जिसमें ब्रेस्ट कैंसर आज के समय में सबसे ज्यादा फैलने वाला कैंसर है यह हमारे देश में 100 में से 12 से 15 महिलाओं में आम बात है यानी 100 में से 15 महिलाएं आज ब्रेस्ट कैंसर की शिकार है ब्रेस्ट कैंसर को यदि समय पर जान लिया जाए और इसका समय पर पता लग जाए कि आप को ब्रेस्ट कैंसर है तो इसका इलाज संभव और बहुत ही छोटा है और यदि इसका पता एक समय के बाद लगे तो इसका इलाज महंगा भी है और परेशानी दायक भी है इसके इलाज में कई सारी स्टेप्स होती हैं जिनसे मरीज को काफी सारा दर्द। एक लंबे समय तक सहन करना पड़ता है आखिर कैंसर होता क्या है यानी ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है शरीर के किसी हिस्से में कोशिकाओं की असामान्य और अनियंत्रित वृद्धि को कैंसर कहते हैं और यह होता कैसे है जब शरीर में बने टिशु लगातार बढ़ते रहते हैं और शरीर के एक हिस्से से दूसरे में खून के साथ पहुंच जाते हैं और नई जगह पहुंचकर वहा भी अपने विस्तार को कंटिन्यू रखते हैं यानी बढ़ते रहते हैं इसे कैंसर कहते है इसे मेट