बैंकिंग : सेविंग अकाउंट पर बंधन बैंक दे रहा 7 % से ज्यादा ब्याज , इन बैंकों में अकाउंट खोलना रहेगा फायदेमंद l Banking: Bandhan Bank is giving more than 7% interest on savings account, opening accounts in these banks will be beneficial
इन दिनों अगर आप सेविंग अकाउंट खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आप जिस बैंक में अकाउंट खुलवा रहे हैं वो सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज दे रहा है । कई लोग सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर का पता किए बिना ही किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा लेते हैं । ऐसे में उन्हें बाद में पछताना पड़ता है । कई बैंक हैं जो आपको सेविंग अकाउंट पर 7 % तक ब्याज दे रहे हैं । हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सेविंग अकाउंट पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं ।
ये बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहे ज्यादा ब्याज
सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80TTA तहत बैंक / को - ऑपरेटिव सोसायटी / पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट के मामले में ब्याज से सालाना 10 हजार रुपए तक की ब्याज से आय टैक्स फ्री है । इसका लाभ 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति या HUF ( संयुक्त हिन्दू परिवार ) को मिलता है । वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये छूट 50 हजार रुपए है । इससे ज्यादा आय होने पर TDS काटा जाता है । अगर आपकी कुल आय टैक्स के दायरे में न आती हो तो क्या करें ? अगर आपकी सेविंग अकाउंट , FD या RD से सालाना ब्याज आय तो 10 हजार से अधिक है लेकिन कुल सालाना आय ( ब्याज आय मिलाकर ) उस सीमा तक नहीं है , जहां उस पर टैक्स लगे तो बैंक TDS नहीं काटा जाता है । इसके लिए सीनियर सिटीजन को बैंक में फॉर्म 15H और अन्य लोगों को फॉर्म 15G जमा करना होता है । फॉर्म 15G या फॉर्म 15H खुद से की गई घोषणा वाला फॉर्म हैं । इसमें आप यह बताते हैं कि आपकी आय टैक्स की सीमा से बाहर है । जो इस फॉर्म को भरता है उसे टैक्स की सीमा से बाहर रखा जाएगा ।
These days if you are planning to open a savings account, then first of all you should know that the bank in which you are opening the account is giving interest on the savings account. Many people open their account in any bank without knowing the interest rate available on the savings account. In such a situation, they have to repent later. There are many banks which are giving you up to 7% interest on savings account. We are telling you about such banks which are offering great interest on savings account. These banks are paying more interest on savings account
Tax is also to be paid on the interest earned on the savings account, under section 80TTA of the Income Tax Act, in the case of savings account of a bank / co-operative society / post office, income from interest up to Rs 10 thousand per annum is tax free. Its benefit is available to a person below 60 years of age or HUF (Joint Hindu Family). Whereas for senior citizens, this exemption is 50 thousand rupees. TDS is deducted if income is more than this. What to do if your total income is not taxable? If your annual interest income from savings account, FD or RD is more than 10 thousand but the total annual income (including interest income) is not to the extent where it is taxed, then bank TDS is not deducted. For this, senior citizens have to submit Form 15H to the bank and Form 15G to others. Form 15G or Form 15H are self-declared forms. In this, you state that your income is outside the tax limit. Whoever fills this form will be kept out of the tax net.
Comments
Post a Comment