Skip to main content

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले गणित के प्रश्न और साथ ही उनके उत्तर भी प्रदान किए जा रहे हैं जिसे आप सभी प्रश्न मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 से लिए गए हैं यकीन मानिए दोस्तों अगर आपने हमारे द्वारा प्रदान किए गए सभी प्रश्न ध्यानपूर्वक पढ़े हैं और समझे हैं तो आप निश्चित रूप से ही मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में रिटन एग्जाम पास कर लोगे MP Police Maths Questions Hindi with Solution in Hindi

 


Q.1 एक संख्या का 4/5 उसी संख्या के दो —तिहाई से 10 अधिक है. वह संख्या कितनी है?



(A) 70



(B) 69



(C) 75



(D) 85



Ans- (C)



Q.2 यदि 39 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 42 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?



 (a) 8.33



 (b) 7.69



 (c) 9.09



 (d) 11.3



Ans- (b)


मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं डाउनलोड करें



Download Admit Card



Q.3  एक पिता तथा उसके पुत्र की वर्तमान आयु का योग 126 वर्ष है 8 वर्ष पूर्व उनकी आयु क्रमश: 7: 4 के अनुपात में थी. 7 वर्ष पश्चात पिता-पुत्र की आयु का अनुपात क्या होगा?



(a) 23:19



(b) 17:11



(c) 27 : 20



(d) 34 : 23



Ans- (b)



Q.4  एक 4000 की राशि साधारण ब्याज से 6 बरस में 7000 हो जाती है. यदि ब्याज की दर स्वयं का दोगुना हो जाए तो 6 वर्ष पश्चात राशि क्या होगी ?



(a) 8500



(b) 9000



(c) 8000



(d) 10000



Ans- (d)


मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर सहित PDF यहां से डाउनलोड करें


Q.5  प्रथम 7 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है?



(A) 7



(B) 13



(C) 5



(D) 11


Ans-(a)


(MP Police Math Question Hindi pdf)


Q.6   रोहित ने रु 22.25 के 25 पैसे तथा 50 पैसे के कुल 52 टिकट ख़रीदे. इसमें उसने 50 पैसे वाले टिकटो पर कितनी राशी व्यय की ? 


(A) रु 12.50


(B) रु 14


(C) रु 18


(D) इनमे से कोई नहीं


Ans-(d)


Q.7   यदि एक अर्धवृत्त का क्षेत्रफल 693 वर्ग सेंटीमीटर है, तो इसकी त्रिज्या ( cm में) ज्ञात कीजिए?


(a) 14


(b) 20


(c) 21


(d) 49


Ans- (c)


Q.8  एक नाव 14 km धारा के प्रतिकूल तथा 16 किलोमीटर धारा के अनुकूल दूरी 9 घंटे में तय करती है. वह 12 किलोमीटर धारा के प्रतिकूल तथा 40 किलोमीटर धारा के अनुकूल दूरी 11 घंटे में तय करती है. स्थिर जल में नाव की गति (km/h में) क्या है?


(a) 2


(b) 3


(c) 4


(d) 5


Ans- (d)


Q.9  दो संख्याओ का गुणनफल 0.008 है. इनमे से एक संख्या दूसरी संख्या के 1/5 के बराबर है. इनमे से छोटी संख्या क्या होगी?


(A) 0.2


(B) 0.4


(C) 0.02


(D) 0.04


Ans-(d)


Q.10   3, 2.7, 0.09 का लघुतम समापवर्त्य = ?


(A) 2.7


(B) 0.27


(C) 0.027


(D) 27


Ans-(d)


पुलिस कांस्टेबल परीक्षा गणित के प्रश्न


प्रश्‍न-  A,B,C  मे 750  रुपए को किस प्रकार बांटा जाए   यदि  A:B= 5:2  एवं B:C = 7:13   है तो ए को कितने रुपए प्राप्त होंगे

उत्‍तर- 50


प्रश्‍न- 200 मीटर की  दूरी तय करने में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार को कितना समय लगेगा


उत्‍तर- ⅕  मिनट


प्रश्‍न- 3 अंको वाली कितनी संख्या है जो 5 से विभाजित हो सकती है


उत्‍तर- 180



प्रश्‍न- 743×999 संख्या में x का मान क्या होगा 


उत्‍तर- 742257


प्रश्‍न- पिता और पुत्र की वर्तमान आयु  मे 9:4  का अनुपात है 5 साल के बाद उनकी आयु का योग 75 वर्ष हो जाता है तो पिता की वर्तमान आयु बताइए


उत्‍तर- 45 वर्ष


प्रश्‍न- कितने रुपए का 20% ₹400 होगा


उत्‍तर- 2000


प्रश्‍न- 12 आदमियों द्वारा किसी काम को 9 दिन में पूरा कर लिया जाता है 6  दिन काम करने के बाद एक आदमी काम में और जुड़ जाता है अब पूरा काम करने में कितने दिन लगेंगे


MP Police Maths Questions 2017


उत्‍तर- 2


प्रश्‍न- ABC में कुछ रुपयों को 5: 7:6 के अनुपात में बांटा जाता है यदि B  को C  से 4500  रुपए अधिक मिलते हैं तो C कितने रुपए प्राप्त होंगे


उत्‍तर- 27000


प्रश्‍न- A- B से 2 साल बड़ा है जोकि C  की आयु का 2 गुना है यदि A B तथा C  की आयु का योग 27 वर्ष है तो एक ही आयु बताइए


उत्‍तर- 12  वर्ष


प्रश्‍न- एक साथ मिलकर A और B  किसी कार्य को 30 दिन में पूरा कर लेते हैं  20  दिन काम करने के बाद B  काम छोड़ कर चला जाता है शेष कार्य अकेला करने में 20  दिन का अतिरिक्त समय लेता है B  अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर लेता है


उत्‍तर- 60  दिन


प्रश्‍न- एक वॉशिंग मशीन एक व्यापारी 4800 अंकित मूल्य  की 15%  तथा 5%  की क्रमिक  छूट पर खरीदना है  यदि वह व्यक्ति 124 रूपये इसके परिवहन पर खर्च करता है  और इसे 13%  के लाभ पर बेच देता है तो वाशिंग मशीन का विक्रय मूल्य क्या होगा


उत्‍तर- 4520


प्रश्‍न- शांत जल मे नाव की चाल  10 किलोमीटर प्रति घंटा है और धारा की चाल 5 किलोमीटर प्रति घंटे की है धारा के विपरीत दिशा में 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में नाव को कितने मिनट का समय लगेगा 


उत्‍तर- 20 मिनट


पुलिस कांस्टेबल परीक्षा गणित के प्रश्न


प्रश्‍न- A  और B  की आयु का अंतर 2 वर्ष है अगर इनकी आयु का योग 144   के बराबर है तो इनमे से बड़े व्यक्ति की आयु कितनी होगी


उत्‍तर- 7 वर्ष


प्रश्‍न- एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की 6  गुनी है  पुत्र  के दादा की आयु पिता की आयु से 40 वर्ष अधिक है तीनों की आयु का योग 118  वर्ष है तो एक ही आयु कितनी होगी


उत्‍तर- 36  वर्ष


प्रश्‍न- 50 विद्यार्थियों के  प्राप्तांक  का  औसत 75  है यदि एक विद्यार्थी के द्वारा 86 अंक को 36 या गया है तो अंको का सही औसत ज्ञात कीजिए


उत्‍तर- 76


प्रश्‍न- 15 लोगों की औसत आयु 45 वर्ष है इनमें से दो व्यक्ति निकल जाते हैं तो औसत आयु 5 वर्ष बढ़ जाती है निकाले गए दोनों व्यक्तियों की आवश्यकता  आयु कितनी होगी


उत्‍तर- 12.5


प्रश्‍न- विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में युवराज सिंह के 7 मैचों में  रनों का औसत 65 था  युवराज सिंह को आठवें मैच में कितने रन बढ़ाने चाहिए कि उसका औसत 85 हो जाएगा


उत्‍तर- 225


प्रश्‍न- यदि कोई ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और 75 मीटर लंबे प्लेटफार्म को पार करने में 8 सेकंड का समय लगाती है तो ट्रेन की लंबाई क्या होगी


उत्‍तर- 125  मीटर


प्रश्‍न- निम्नलिखित संख्याओं का औसत मान ज्ञात कीजिए


22,28,36,44,54,62


उत्‍तर- 41


MP police Book 2021


प्रश्‍न- किसी परीक्षा में 36  प्रतिशत विद्यार्थी  विज्ञान में तथा 40  प्रतिशत विद्यार्थी सामाजिक विज्ञान में फेल हो जाते हैं दोनों विषय में 20  प्रतिशत विद्यार्थी फेल होते हैं तो 5 विद्यार्थियों का  प्रतिशत बताइए


उत्‍तर- 44  प्रतिशत


प्रश्‍न- एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 150 वर्ग  मीटर है  इसके आधार और ऊंचाई का अनुपात 3:4  का अनुपात है आधार की लंबाई कितनी होगी बताइए


उत्‍तर- 15  सेंटीमीटर


प्रश्‍न- श्याम के स्टाफ संग्रहण में 2/7  भारतीय स्टांप है और बाकी शेष बचे विदेशी स्टैंप है भारतीय स्टांप का विदेशी इस टाइम से क्या अनुपात है बताइए


उत्‍तर- 2:5


प्रश्‍न- राम एक वस्तु को ₹550 में बेचता है जिसे वहां क्रय मूल्य का 1/10  लाभ कमाता है इस लाभ का प्रतिशत कितना है


उत्‍तर- 10 प्रतिशत


प्रश्‍न- ऐसी छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसमें 3087  विभाजित किया जाए तो उससे भागफल पूर्ण धन प्राप्त होगा 


उत्‍तर- 9


मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर के लिए यहां क्लिक करें




Comments

Popular posts from this blog

B.com 1st year Hindi

स्वतंत्रता पुकारती हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती स्वयं प्रभा समूज्जवला अमर्त्य वीर पुत्र हो दृढ़ प्रतिज्ञ सोच लो प्रशस्त पुण्य पंथ है बढ़े चलो बढ़े चलो Q. स्वतंत्रता पुकारती कविता में स्वतंत्रता किसे पुकार रही है Ans. स्वतंत्रता पुकारती कविता में प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि एवं छायावाद के आधार स्तंभ कवि जयशंकर प्रसाद की राष्ट्रीय एवं वीर भावना से ओतप्रोत कविता है यह कविता भारतवासियों को देश प्रेम का संदेश व स्वतंत्रता के लिए जागृति देने वाली कविता है कवि ने इस कविता में स्वतंत्रता का महत्व समझाया है और कहा है कि तुम भारत माता के वीर एवं अमर पुत्र हो अतः इस कविता में भारत माता अपने अमर व वीर पुत्रों को अपनी स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है Q स्वतंत्रता पुकारती कविता में स्वतंत्रता कहां से पुकार रही है Ans. स्वतंत्रता पुकारती कविता में हिमाद्रि तुंग श्रृंग से अर्थात हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों से भारत माता अपने पुत्रों को स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है क्योंकि अंग्रेजों ने उन ऊंची ऊंची चोटियों पर भी अपना अधिकार कर रखा है और यह हिमालय पर्वत हमारे देश का रक्षक

B.com 1st year Business Law

आधारभूत परिभाषाएं प्रस्ताव - जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से किसी कार्य को करने अथवा न करने के विषय में अपनी इच्छा दूसरे व्यक्ति के समक्ष उसकी सहमति प्राप्त करने के उद्देश्य से रखता है तो उसे प्रस्ताव कहा जाता है वचन - जब कोई प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो वह वचन का रूप धारण कर लेता है वचन दाता और वचन ग्रहीता - प्रस्ताव रखने वाला व्यक्ति प्रस्तावक यह वचन दाता कहलाता है और प्रस्ताव स्वीकार करने वाला व्यक्ति वचन ग्रहीता कहलाता है ठहराव - प्रत्येक वचन और वचनों का प्रत्येक समूह जो एक दूसरे के लिए प्रतिफल हो ठहराव कहलाता है व्यर्थ ठहराव - एक ठहराव जो कानूनन प्रवर्तनीय ना हो व्यर्थ ठहराव कहलाता है Work From Home Jobs Apply Now l अगर आप भी करना चाहते हैं घर बैठे काम तो जानिए कैसे करना है अप्लाई l How to apply for work from home jobs Q.  अनुबंध की परिभाषाएं दीजिए एक वैध अनुबंध के आवश्यक लक्षण बताइए Ans. अनुबंध अधिनियम 1872 व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है वर्तमान समय में व्यापार को सुचारु रुप से चलाने के लिए जाने अनजाने बहुत सारे अ

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल और उनके उत्तर जो आपको 80% पास करवाएंगे

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे गए सवाल और उत्तर तालिका यहां से आप मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा में पूछे जाने वाले इंपोर्टेंट क्वेश्चन का पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं 24 वा संविधान संसोधन किससे सम्बंधित है? – मौलिक अधिकारों को Dilute करने के लिए लोकमान्य बल गंगाधर तिलक ने इनमे से किस लीग की स्थापना की? – इंडियन होम रूल लीग की देवधर ट्रॉफी किस खेल से सम्बंधित है? – क्रिकेट पारस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला का क्रम किस प्रकार होता है? वन संरक्षण करने वाला प्रथम राज्य कौनसा है? – मध्यप्रदेश ऐसे कोनसे पौधे होते हैं जिनमे ऊतक रोम रहित होता है? केरल के मुख्यमंत्री कौन हैं? – श्री पिनाराई विजयन भोपाल गैस त्रासदी में कोनसी गैस रिसाव हुआ था? – मिथाइल इसोसाइनिड (Methyl Isocyanate) टीकमगढ़ से कौनसी नदी निकलती है? – बेतवा नोटबंदी की घोषणा कब हुई? – 8 नवंबर 2017 2017 में किसे अर्जुन अवार्ड मिला? – चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर जब हमें दूर की चीज़ें नहीं दिखती हैं तोह कौनसा दोष होता है? – निकटवर्ती दोष गुजरी महल किसने बनवाया? – राजा मानसिंह तोमर भारत का 28 वा राज्य कौनसा है? – झारख