Todays History | आज का इतिहास : उस व्यक्ति का जन्म , जिसने खुद नेत्रहीन होकर भी नेत्रहीनों को पढ़ने - लिखने में सक्षम बनाया
आज ही के दिन लुई ब्रेल का 1809 में फ्रांस के एक छोटे से कस्बे कुप्रे में जन्म हुआ था । लुई ब्रेल को एक ऐसे शख्स के रूप में याद किया जाता है , जिन्होंने खुद नेत्रहीन होने के बावजूद दृष्टिहीनों को पढ़ने - लिखने में सक्षम बनाने के लिए एक नया आविष्कार किया , जिसे ब्रेल लिपि कहा जाता है । लुई ब्रेल जन्मजात नेत्रहीन नहीं थे । बचपन में एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी । लुई ब्रेल के पिता रेले ब्रेल शाही घोड़ों के लिए काठी बनाने का काम करते थे । 3 साल की उम्र में एक बार जब लुई अपने पिता के औजारों से खेल रहे थे तो एक औजार उनकी आंख में लग गया । जैसे - जैसे लुई बड़े होने लगे उनकी आंखों की चोट की तकलीफ बढ़ती गई । 8 साल का होते - होते लुई ब्रेल की आंखों की रोशनी पूरी तरह जा चुकी थी ।
लुई ने कैसे किया ब्रेल लिपि का आविष्कार लुई को महज 16 साल की उम्र में ही लुई ब्रेल के आविष्कार का आइडिया आया था । उस उम्र में उनकी मुलाकात फ्रांस की सेना के कैप्टन चार्ल्स बार्बियर से हुई । चार्ल्स ने लुई को ' नाइट राइटिंग ' और ' सोनोग्राफी ' के बारे में बताया था , जिसकी मदद से सैनिक अंधेरे में पढ़ा करते थे । ' नाइट राइटिंग ' में लिपि कागज पर उभरी हुई होती थी और 12 बिंदुओं पर आधारित थी । इसमें 12 बिंदुओं को 6-6 की दो पंक्तियों में रखा गया था । हालांकि इस लिपि में विराम चिन्ह , संख्याएं और गणितीय चिन्ह नहीं थे । इसी लिपि से लुई ब्रेल को नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि बनाने का विचार आया । उन्होंने ब्रेल लिपि में 12 की जगह केवल 6 बिंदुओं का प्रयोग कर 64 अक्षर और चिन्ह बनाए । साथ ही उन्होंने ब्रेल लिपि में विराम चिन्ह , गणितीय चिन्हों , संगीत के नोटेशन लिखने के लिए भी आवश्यक चिन्ह बनाए । इस तरह लुई ब्रेल ने 1825 में दुनिया भर के नेत्रहीनों के पढ़ने - लिखने में मददगार ब्रेल लिपि का आविष्कार किया ।
लुई ब्रेल को 1851 में टीबी की बीमारी हो गई , जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 6 जनवरी 1852 को केवल 43 साल की उम्र में उनका निधन हो गया । उनके निधन के 16 साल बाद 1868 में रॉयल इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड यूथ ने ब्रेल लिपि को मान्यता दी । भारत सरकार ने 2009 में लुई ब्रेल की 200 वीं जयंती पर उनके सम्मान में डाक टिकट और दो रुपये का सिक्का जारी किया था । इतना ही नहीं , लुई की मौत के 100 साल पूरे होने पर फ्रांस सरकार ने उनके दफनाए गए शव को बाहर निकाला और राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ फिर से दफनाया । बुर्ज खलीफा बनी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत आज ही के दिन 2010 में दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का उद्घाटन हुआ था । बुर्ज खलीफा का निर्माण अक्टूबर 2009 में ही पूरा हो गया था और तभी वह ताइपे 101 को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बन गई थी । बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 829.8 मीटर ( 2722 फीट ) है । इसका निर्माण 2004 से शुरू हुआ था । इसको बनाने में 1.10 लाख टन कॉन्क्रीट और 55 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ था ।
बुर्ज खलीफा में 163 फ्लोर हैं । इसके 76 वें फ्लोर पर दुनिया का सबसे ऊंचा स्विमिंग पूल और 158 वें फ्लोर पर दुनिया की सबसे ऊंची मस्जिद बनी है । 144 वें फ्लोर पर दुनिया का सबसे ऊंचा नाइट क्लब है । इस बिल्डिंग का बाहरी हिस्सा 26 हजार ग्लास से मिलकर बना है । इसी वजह से ये शीशे की तरह दिखती है । इसे बनाने के लिए हर रोज करीब 12 हजार मजदूरों ने काम किया । कहा जाता है कि ऊंचाई के कारण बिल्डिंग के टॉप फ्लोर का टेम्परेचर ग्राउंड फ्लोर की तुलना में 15 डिग्री सेल्सियस कम रहता है ।
भारत और दुनिया में 4 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं :
2016 : भारत के 38 वें मुख्य न्यायाधीश एसएच कपाड़िया का निधन ।
2006 : दुबई के शासक शेखमकतूम बिन रशीद अल मकतूम का निधन ।
2004 : भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जफर उल्ला खान जमाली के बीच इस्लामाबाद में वार्ता आयोजित ।
1998 : बांग्लादेश ने भारत को उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को सौंपने से इनकार किया ।
1994 : हिन्दी फिल्मों के मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन का निधन ।
1990 : पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर में करीब 307 लोग मारे गए और उससे दोगुने घायल हुए ।
1972 : नई दिल्ली में इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस का उद्घाटन ।
1966 : भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल अयूब खान के बीच ताशकंद में भारत - पाक वार्ता ।
1962 : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली स्वचालित ( मानवरहित ) मेट्रो ट्रेन चली ।
1951 : चीन के सुरक्षाबलों ने कोरियाई युद्ध के दौरान सियोल पर कब्जा किया ।
1948 : बर्मा ( अब म्यांमार ) ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की ।
1932 : ब्रिटिश ईस्ट इंडीज के वायसराय विलिंगडन ने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को गिरफ्तार किया ।
1906 : किंग जार्ज पंचम ने कलकत्ता ( अब कोलकाता ) के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल की आधारशिला रखी ।
1906 : दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को एक विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की ।
1762 : इंग्लैंड ने स्पेन और नेपल्स पर हमले का ऐलान किया ।
1643 : मशहूर भौतिक विज्ञानी आइजक न्यूटन का जन्म ।
1642 : इंग्लैंड के किंग चार्ल्स ने 400 सैनिकों के साथ संसद पर हमला किया ।
Comments
Post a Comment